जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के जींद में मेन बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की एक दुकान में कल दो महिलाओं ने आयकर अधिकारी बनकर छापा मारने की कोशिश की पर दुकानदार ने पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि रवि ज्वेलर्स नामक दुकान पर कल देर शाम दो महिलाएं पहुंची। उन्होंने खुद को दिल्ली आयकर विभाग की अधिकारी बताते हुए दुकानदार के खिलाफ आयकर चोरी की शिकायत मिलने का आरोप लगाया और गहनों से लेकर गल्ले की ‘छानबीन’ अभियान में लग गईं। कुछ गहनों को अपने कब्जे में लेकर वह दुकानदार से सौदेबाजी करने लगीं जिस पर दुकानदार रवि वर्मा को शक हुआ।
महिलाओं ने अपनी पहचान आयकर अधिकारी संजुक्ता पराशर (नोएडा से) और कशिश मल्होत्रा (दिल्ली से) के रूप में दी। उन्होंने आयकर विभाग का ‘परिचय पत्र’ भी दिखाया और दुकानदार के खिलाफ ‘सर्च वारंट’ भी। यहां तक कि जब उनको पुलिस हिरासत में लिया गया तो उन्होंने दिल्ली स्थित आयकर विभाग के एक ‘अधिकारी’ से बात भी करवा दी लेकिन वह भी उनके गिरोह का सदस्य निकला। पुलिस के अनुसार सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपनी पहचान मूलत: गांव निर्जन हाल आबाद कैथल निवासी स्वाति तथा बलबीर नगर शहादरा (दिल्ली) निवासी श्वेता वर्मा के रूप में बताई। पुलिस ने बताया कि दोनों के परिचय पत्र फर्जी निकले हैं। डीआईजी अश्विन शैणवी ने पुलिस ने दुकानदार की शिकायत ले ली है और दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















