डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी चुनाव के निष्पक्ष होने को लेकर आशंकित

Donald Trump is apprehensive about the fairness of the US election
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की निष्पक्षता को लेकर आशंकित हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘हम निष्पक्ष मतदान कराना चाहते हैं लेकिन मैं आंशकित हूं कि क्या ऐसा संभव हो पाएगा। इससे पहले गुरुवार को न्याय विभाग ने कहा कि एफबीआई अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया में मेल-इन मतपत्रों के साथ संभावित मुद्दों की जांच कर रहा है और उसके अनुसार ट्रम्प के पक्ष में पड़े नौ सैन्य मतपत्र खारिज कर दिए गए थे। ट्रम्प ने चुनावी धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए और न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और अन्य स्थानों में स्थानीय चुनावों में आए हालिया समस्याओं की ओर इशारा किया है। वहीं डेमोक्रेट ने श्री ट्रम्प के दावे को निराधार बताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।