5092 की जांच, 46 ऑपरेशन
-
मरीजों की संभाल में जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार
सरसा। बेशक कोरोना महामारी ने देश-दुनिया की गतिविधियों को थाम कर रख दिया है, परंतु डेरा सच्चा सौदा के द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में 29वें ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के अंतिम दिन मंगलवार तक 5092 मरीजों के आँखों की जांच हुई। यानि पाँच दिन में 5092 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। जिनमें 2995 महिलाएं व 2097 पुरुष शामिल हैं। वहीं अब तक 46 मरीजों के आँखों के ऑपरेशन हो चुके हैं तथा समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी थे।
कैंप में पहले दिन ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को छुट्टी दे दी गई तथा उन्हें दवाइयां देकर घरों के लिए भेज दिया गया। घर जाते वक्त मरीज रोशनी पाकर डेरा सच्चा सौदा को धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे। बता दें कि कैंप में सेवा देने आए सभी चिकित्सकों के साथ साथ आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का कोविड-19 के तहत आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। कैंप के दौरान भी संक्रमण न फैले इसके लिए सभी को मुंह पर मास्क लगाने व निश्चित दूरी रखने की हिदायत दी गई थी। वहीं कैंप में हाथों की साफ-सफाई व सैनिटाजेशन का भी विशेष प्रबंध था।
डा. मोनिका गर्ग व डा. दीपिका द्वारा किए जा रहे हैं ऑपरेशन
राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों के ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटरों में किए जा रहे हैं। कोविड-19 के कारण पूरी सावधानी के साथ डा. मोनिका गर्ग व डा. दीपिका द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इससे पूर्व नेत्र रोगियों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आधुनिक मशीनों से जांच कर आप्रेशन के लिए चयनित किया गया।
ऑपरेशन के पश्चात मरीजों के ठहरने, सोने तथा खाने-पीने के लिए अस्पताल के मेडिकल वार्ड में विशेष प्रबंध किए गए हैं। मरीजों की संभाल के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन जुटे हुए हैं। जो मरीजों को समय पर भोजन करवाने, दूध-चाय देने तथा शौच इत्यादि दैनिक कार्यों में मदद कर रहे हैं। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















