अपहर्ता कुछ ही घंटे में पलवल से काबू
-
बच्चे के घर के पास किराए पर रहता था आरोपी
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। 8 साल के बच्चे का अपहरण करके उसकी रिहाई के बदले 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोपियों को गुरुग्राम की दो अपराध शाखाओं ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर कुछ ही घंटे में बच्चे को पलवल से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही दो आरोपियों को काबू भी किया। बच्चे का अपहरण उन्होंने गांव उल्लावास से किया था। बता दें कि 16 दिसम्बर 2020 को सेक्टर-65 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उल्लावास से आठ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। क्षेत्र में सभी पुलिस नाकों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस को उल्लावास गांव निवासी बलराज पुत्र इंद्राज ने बताया कि एआईपीएल बिजनेस क्लब के पीछे उसका बेटा दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर के पास खेल रहा था। शाम तक वह घर वापस नहीं आया। शाम करीब छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका बच्चा उनके पास है। अगर पुलिस को सूचना दी तो बच्चे को जान से मार देंगे। इसलिए अगर सलामती चाहते हैं तो 50 लाख रुपए उन्हें दें।
दो आरोपियों से बच्चा सकुशल बरामद
पुलिस आयुक्त के.के. राव ने अपराध शाखा सोहना, सेक्टर-40 व सेक्टर-17 सहित गुरुग्राम पुलिस की टीमों की एसीपी क्राइम प्रीतपाल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। टीमों ने तुरंत बच्चे व अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में बीते रोज यूपी के जिला मथुरा के गांव खायरा ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि दोनों आरोपी मथुरा जिला के ही रहने वाले हैं। दोनों के नाम धर्मबीर पुत्र मेघश्याम निवासी गांव खायरा और विष्णु पुत्र खीचन लाल उर्फ खिच्चू निवासी गांव खायरा हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















