मुंगेर l बिहार में मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में बिहार गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) का एक जवान मारा गया। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि कथित माओवादी बरियारपुर थाने पर फायरिंग कर रहे हैं। (Police Encounter Munger) घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर थाने की घेराबंदी की गयी। इस दौरान जिस दिशा से गोली चलायी जा रही थी उधर फायरिंग की गयी। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बरियारपुर थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद के रूप में की गयी है।
- मोहम्मद जाहिद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव का निवासी था।
 - श्री ढिल्लो ने बताया कि मृतक जवान मानसिक रूप से बीमार था।
 - कल ही उसकी पत्नी और पत्नी और पुत्र थाने पर उसे इलाज के लिये अपने साथ ले जाने के लिये आये थे
 - लेकिन उसने जाने से मना कर दिया कि वह दो दिन बाद घर जायेगा।
 - शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
 - मामले की छानबीन की जा रही है।
 
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















