Army Recruitment : सेना भर्ती 20 फरवरी से 13 मार्च तक

Army recruitment

जिला फतेहाबाद सहित हिसार, जींद व सरसा के उम्मीदवार ले सकते हैं भाग (Army Recruitment)

सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आगामी 20 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक हिसार केंट में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। कार्यालय द्वारा सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती की जाएगी। (Army Recruitment) उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि इस भर्ती में आॅनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है तथा एडमिट कार्ड को मोड़े नहीं। उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरुरी है।

इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र भी अवश्य लाएं तथा ये छह माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल प्रमाण पत्र धारक अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट आॅफ यूथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं।

उम्मीदवारों को ये लाने होंगे दस्तावेज

सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूल प्रतिलिपि लेकर आएं। इन सभी दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो प्रतिलिपियां होनी चाहिए। डीसी ने बताया कि 20 रंगीन पासपोर्ट फोटो, जिन पर उनके नाम व दिनांक छपे हो। सिक्ख उम्मीदवारों की फोटो पगड़ी/पटका में हो तथा सभी उम्मीदवारों की फोटो कम्प्यूटराइज या आगे की तरफ से सत्यापित न हो। डॉ. बांगड़ ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है, उम्मीदवार किसी दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में न आए। फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने या गलत जानकारी देने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

अस्पताल से कोरोना मुक्त रिपोर्ट लानी होगी साथ

डॉ. बराड़ ने कहा कि जो दस्तावेज आर्मी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआइसी डॉट आईएन पर जारी की गई नोटिफिकेशन में दिए गए हैं, वे भी लाने अनिवार्य है। सभी उम्मीदवार सरकारी अस्पताल, प्रयोगशाला या सरकार द्वारा प्राधिकृत अस्पताल या प्रयोगशाला से कोरोना मुक्त रिपोर्ट साथ लाएं तथा मास्क, दस्ताने तथा हैड सैंनिटाइजर अवश्य लगाएं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।