पिकअप-ट्रक की टक्कर, 5 मरे, 12 घायल

Bhiwani News
Bhiwani News: ट्रकों की आमने सामने की भिडंत, आग लगने से चालक जिंदा जला

चुरू (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान के चुरू जिले में भालेरी थाना क्षेत्र में पिकअप और ट्रक के टकराने पर आज तीन महिलाओं एवं एक बालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे टोगावास-बूचावास के मध्य पिकअप वाहन और ट्रक आमने-सामने टकरा गये। हादसे में दो महिलाओं और बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल एक महिला सहित दो लोगों ने जयपुर और सीकर के अस्पतालों में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के भिवानी जिले में बहल कस्बा निवासी लुहार परिवार के ये लोग अपने किसी रिश्तेदार का निधन होने पर चुरू जिले में रुपलीसर गये थे।

इनके साथ बहल कस्बे के ही जाट परिवार के तीन चार लोग भी थे, इनमें एक महिला की मौत हो गई। चार लोग चुरू जिले में ददरेवा से पिकअप में सवार हुए थे। हादसे में कलावती लुहार (65), भतेहरी देवी (62) और मोनू (12) घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। थाना प्रभारी केदारलाल ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को देर रात प्राथमिक उपचार के पश्चात सीकर और जयपुर रेफर किया गया। इनमें सुनीता (28) और रामनारायण (30) निवासी बहल की जयपुर और सीकर के अस्पतालों में आज सुबह मृत्यु हो गई। घायलों में पिकअप चालक सहित एक दर्जन से अधिक घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।