कोनेरू हम्पी बनीं बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर

Koneru Humpy

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की स्टार महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन आॅफ द ईयर अवॉर्ड के दूसरे संस्करण की विजेता बन गई हैं। महिला वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियन हम्पी को पब्लिक वोटिंग के आधार पर विजेता घोषित किया गया। हम्पी ने इस पुरस्कार की होड़ में फर्राटा धाविका दुती चंद, युवा निशानेबाज मनु भाकर, पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय महिला हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी रामपाल को पराजित किया। जाने-माने खेल पत्रकारों और विशेषज्ञों की जूरी ने इस अवॉर्ड के लिए इन पांच भारतीय महिला खिलाड़ियों को नामित किया था।

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन आॅफ द ईयर अवॉर्ड की शुरूआत 2019 में हुई थी ताकि देश की सबसे अच्छी महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सके और भारत में महिला खिलाड़ियों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों को सामने लाया जा सके। बीबीसी ने वर्चुअल पुरस्कार समारोह कर विजेता को चुना। इस समारोह का प्रसारण 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था। बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने वर्चुअल अवॉर्ड समारोह की मेजबानी की और विजेता के रूप में हम्पी के नाम का ऐलान किया।

हम्पी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस समारोह से जुड़ी हुई थीं। कोनेरू हम्पी वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप की मौजूदा विजेता हैं. यह खिताब उन्होंने साल 2019 में दो साल के मातृत्व अवकाश के बाद जीता था। इसके साथ ही वो केयर्न्स कप 2020 की भी विजेता है। अपने नाम की घोषणा होने के बाद बेहद खुश दिखाई दे रहीं हम्पी ने कहा कि यह अवॉर्ड बेहद कीमती है, न सिर्फ मेरे लिए बल्कि शतरंज से जुड़ी पूरी बिरादरी के लिए। शतरंज एक इनडोर गेम है, इसलिए भारत में क्रिकेट की तरह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस अवॉर्ड के बाद शतरंज की ओर लोगों का ध्यान जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।