पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर रास में हंगामा

Election, Rajya Sabha, Sub Election

नई दिल्ली। राज्य सभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तथा अन्य दलों ने पेट्रोल और डीजल की दिनों- दिन बढ़ती कीमत को लेकर मंगलवार को राज्य सभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पूर्वाह्न 11 बजे शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उप सभापति हरिवंश ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चन्द्र मिश्र, शिवसेना की प्रियंका चतुवेर्दी और द्रमुक के तिरुची शिवा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि सभापति एम वेंकैया नायडू ने कल ही नियम 267 को लेकर अपनी व्यवस्था दी थी। सभापति की अनुमति के बिना नियम 267 पर चर्चा नहीं हो सकती। इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीच में आ गए और नारेबाजी करने लगे। करीब 20 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।