कोविड से मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को मिलें 50 लाख
पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे आधार स्तम्भ पत्रकारों को राजस्थान सरकार की तर्ज पर कोविड के दौरान मरने वाले पत्रकारों के परिवार के सदस्यों को सहायता के रूप में 50 लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान करने के साथ-साथ पत्रकारों की बीमा राशि का भुगतान भी राज्य सरकार द्वारा किया जाए, ताकि अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता के मिशन में लगे पत्रकारों को सुरक्षा कवच मिल सकें।
चंद्रमोहन ने मांग की है कि पत्रकारों को दी जा रही मासिक पैन्शन को भी 10 हजार रुपए प्रति महीने से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रति महीना किया जाए, ताकि इस बढ़ती हुई मंहगाई की विभीषिका के दौरान उन्हें कुछ राहत मिल सके। चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या नगर निगम के द्वारा सस्ती दरों पर प्लाट उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि वे अपने जीवन का सपना पूरा कर सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















