किसान हित में नहीं है नया भूमि अधिग्रहण विधेयक : हुड्डा

I am with farmers by mind, promise, and deeds Hooda

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि मानसून सत्र में लाया गया भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान हित में नहीं है।  उन्होंने आज यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि विधेयक में कांग्रेस सरकार के दौरान बनाए गए कानून से किसान हित के प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक का मकसद बिना सहमति किसानों की जमीन को पूंजीपतियों के हवाले करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब 70 प्रतिशत किसानों की सहमति, सेक्शन-4, सेक्शन-6 के नोटिस करने और जमीन के बदले मुआवजे के साथ रिहायशी प्लॉट देने जैसे तमाम नियमों को समाप्त कर दिया है। अब कोई भी क्लेक्टर बिना किसानों की सहमति रातोंरात उनकी जमीन का अधिग्रहण कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस विधेयक के संबंध में राज्यपाल से मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सत्र में आॅक्सीजन की कमी से मौतों की सच्चाई को नकारकर सरकार ने प्रदेश की जनता, सदन और केंद्र सरकार सभी को गुमराह किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।