हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा पाँच महीने की...

    पाँच महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या करवाने वाला पति गिरफ्तार

    Husband arrested sachkahoon

    नगमा को स्कॉर्पियो से मारी गई थी टक्कर

    सचकहूँ/लाजपतराय, यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। योजनाबद्ध तरीके से पत्नी की हत्या करवाने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अफसर अली रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और उसकी बरेली निवासी नजमा के साथ 2019 में शादी कर ली। कुछ समय तो ठीक ही था, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और बात-बात पर झगड़ा होने लगा। कुछ समय नजमा आपसी सहमति के बाद अपने घर चली गई। लेकिन नजमा के परिवार ने महिला थाने में आरोपी अफसर अली की शिकायत कर दी। वहां पर इनका आपस में समझौता हो गया और अफसर अली फिर अपनी पत्नी को लेकर पृथ्वी नगर फर्कपुर में रहने लग गया।

    इस दौरान उसकी पत्नी 5 माह की गर्भवती हो गई। लेकिन उनका झगड़ा खत्म नहीं हुआ। इस दौरान आरोपी ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी अफसर ने अपने चचेरे भाई व उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ उसकी हत्या कर दी। पहले अफसर अली ने अपनी पत्नी को बाहर टहलने का बहाना बनाया और उसके बाद जब वह बाहर सड़क पर 24 सितंबर 2021 को टहलने लगे तो पीछे से उसका चचेरा भाई दो अन्य साथी स्कॉर्पियो लेकर आए और नजमा के ऊपर चढ़ा दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। यह मामला सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा-1 की टीम को दिया गया। टीम ने मामले को सुलझाया तो सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या निकली। अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।