निदेशक डॉ. गीता गठवाला ने वार्डों का किया निरीक्षण
-
बोली : लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं होगी बर्दाशत
-
कर्मचारियों को मास्क उपयोग करने की सख्त हिदायत
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के चलते पीजीआई प्रबंधन अलर्ट हो गया है। वीरवार को पीजीआईएमएस की निदेशक डॉ. गीता गठवाला ने कोविड निर्धारित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया व पाई गई खामियों को एक समय सीमा में पूरा करने के सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी और प्रत्येक कर्मचारी को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही अधिकारी व कर्मचारी पीजीआई में आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक करे। पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. गीता गठवाला ने वार्ड 24 का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्लूडी बीएंडआर के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि तीसरी लहर कभी भी आ सकती है और कोविड के मरीज आने शुरू हो गए हैं, ऐसे में चौबीस घंटे कार्य करके जो भी कार्य अधूरा है, उसे तुरंत पूरा करवाया जाए। इसके बाद उन्होंने वार्ड 25 व 26 का भी निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पीजीआई निदेशक सी-ब्लॉक भी पहुंची और वहां गहनता से निरीक्षण करते हुए कोविड के संदिग्ध मरीजों को उच्च गुणवता का इलाज उपलब्ध करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डे केयर का भी निरीक्षण किया। डॉ. गीता गठवाला ने कहा कि वें कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पीजीआई ने अतिरिक्त प्रबंध किए हैं, ताकि किसी मरीज को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. महेश माहला व अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।