करनाल में मिलेगी मोबाईल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन की सुविधा

Mobile food testing laboratory sachkahoon

मात्र 20 रुपए देकर दूध और खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता करवा सकते हें चेक

सच कहूँ न्यूज, करनाल। मानव उपयोग की कोई भी चीज या खाद्य वस्तु शुद्ध है या अशुद्ध, इसका पता लगाने के लिए, खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग हरियाणा ने करनाल में एक मोबाईल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन की सुविधा प्रदान की है। इसके जरिये कोई भी व्यक्ति या दुकानदार किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थों की जांच मात्र 20 रुपए में करवा सकता है। यही नहीं जांच की रिपोर्ट भी साथ-साथ ही 15 से 20 मिनट में प्राप्त की जा सकती है। विभाग के डेजिगनेटिड अधिकारी सुभाष चंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फूड टेस्टिंग को बढ़ावा देने और खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच के लिए नोडल अधिकारी- सह- जन विश्लेषक हरियाणा चंडीगढ़ की ओर से उपरोक्त मोबाईल वैन करनाल में कई दिनों से अपना काम कर रही है और इस दौरान सेक्टर-13, बस स्टैंड, ईट राईट मेला स्थल, कर्णगेट, रेड क्रॉस मार्किट, अस्पताल चौंक, जैन स्कूल, हांसी रोड़, रामनगर, प्रेम नगर व शिव कालोनी की मार्किट में फूड टेस्टिंग का काम कर चुकी है।

सुभाष चंद्र ने बताया कि करनाल में यह वैन आगामी 31 दिसम्बर तक रहेगी, जो शहर की कुछ अन्य मार्किट और खंडों में जाकर फूड टेस्टिंग का काम करेगी।

ये रहेगा वैन को टेस्टिंग शैड्यूल

  • 9 व 10 दिसम्बर को कुंजपुरा मार्किट
  • 13 से 15 दिसम्बर तक घरौंडा मार्किट
  • 16 से 17 दिसम्बर को तरावड़ी
  • 20 से 21 दिसम्बर को नीलोखेड़ी
  • 22 दिसम्बर को निसिंग की मार्किट -23-24 दिसम्बर को कुंजपुरा रोड़ मार्किट
  • 27 व 28 दिसम्बर को असंध मार्किट
  • 29 दिसम्बर को इंद्री मार्किट
  • 30 दिसम्बर को करनाल के सेक्टर-6 व 7 मार्किट
  • 31 दिसम्बर को सेक्टर-8 और 9, आरके पूरम व बसंत विहार

नमूने सही न मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुभाष चंद्र ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट या गुणवत्ता के ना होने से मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, क्योंकि बिना जांच के खाद्य पदार्थों में किसी तरह की खामी का नहीं पता चलता। इसे देखते खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग हरियाणा की ओर से जिला में मोबाईल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन की सुविधा प्रदान की गई है। जांच और उसकी रिपोर्ट के लिए मात्र 20 रुपए की राशि रखी गई है। कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थ जैसे की दूध एवं दूध से बने उत्पाद, मिठाई, तेल, चावल, मसाले, फ्रूट, जूस या अन्य कोई खाद्य की जांच करवा सकता है। उन्होंने कहा कि मिलावट खोरी को रोकने के लिए अब ग्राहकों व आम व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा। विभाग भी अपने स्तर पर समय-समय पर इस तरह की जांच करवाता है और नमूने सही ना पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी करता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here