ओमिक्रॉन के बीच कोरोना के 7 हजार से ज्यादा आए नए मामले

Omicron variant

कोविड टीकाकरण में 133.17 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 19.10 लाख कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही अभी तक कोविड टीकाकरण 133.17 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 19 लाख 10 हजार 917 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 133 करोड़ 17 लाख 84 हजार 462 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7350 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अभी 91456 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह 561 दिन का न्यूनतम स्तर है। देश में संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 7973 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 55 हजार 692 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ 66 लाख 72 हजार 451 कोविड परीक्षण किए हैं।

कल चंडीगढ़ में कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट का पहला मामला

चंडीगढ़ में कोविड-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट का पहला संभावित मामला कल सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि एक इटली से 22 नवंबर को अमृतसर आये एक 20 वर्षीय युवक, जो चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था, को एक दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके सैंपल जेनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल को भेजे गये थे। उसे मनीमाजरा सिविल अस्पताल के सांस्थानिक कोरंटाईन में भेजा गया।

युवक का आज फिर टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है इस बीच मनीमाजरा सिविल अस्पताल के सूत्रों ने पुष्ट की कि कोविड-19 के मरीज युवक को भर्ती किया गया है लेकिन ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि से इंकार किया। युवक के सात परिजनों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है जो निगेटिव आया है। देश में अब तक 37 से ज्यादा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले आए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here