कोविड की वजह से खतरे में वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा, वेस्टइंडीज के पांच सदस्य कोविड संक्रमित

PAK vs WI Sachkahoon

कराची (एजेंसी)। वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा जारी रहना अब अनिश्चित नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज के पांच और सदस्यों का कोविड टेस्ट सकारात्मक आया है। पांचों खिलाड़ियों में शाई होप, अकील हुसैन और जस्टिन ग्रीव्स के साथ सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम फिजिशियन डॉ अक्षय मानसिंह शामिल हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पुष्टि की है कि सभी तीन खिलाड़ी शेष निर्धारित मैचों (एक टी20 और तीन एकदिवसीय) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही जिन सदस्यों का कोविड टेस्ट सकारात्मक आया है उन्हें 10 दिनों के लिए अलग रहना पड़ेगा। उन्हें तब तक मुख्य समूह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक उनका कोविड टेस्ट नकारात्मक नहीं आता है।

एक बार जब टीम के सभी मेंबर का कोविड टेस्ट निगेटिव आ जाता है, तब क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बैठक होगी, जिसमें इस दौरे के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले भी वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोविड संक्रमित होने के बाद टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जिसमें काइल मेयर्स, रॉस्टन चेज और शेल्डन कॉट्रेल का नाम शामिल था। वहीं डेवन थॉमस भी उंगली की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो चुके हैं।

वेस्टइंडीज खेमे में अब 6 खिलाड़ी टीम से बाहर

कुल मिला कर वेस्टइंडीज खेमे में अब 6 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इसी के कारण फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा आगे बढ़ेगा या नहीं। वेस्टइंडीज के पास 13 खिलाड़ियों की सूची है जिनमें से उन्हें अपने वनडे और टी20 मैच के दौरान प्लेइंग-क को चुनना पड़ेगा। इन खिलाड़ियों के बाहर होने से सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम प्रभावित हुआ है। अब टीम में सिर्फ़ निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग और शमार ब्रूक्स और डैरन ब्रावो सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here