हरियाणा में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं : कृषि मंत्री

Agriculture Minister sachkahoon

बोले-विपक्ष ने गलत प्रचार कर फैलाया भ्रम

  • ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की तुरंत जानकारी देने की अपील

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर यूरिया खाद की कमी को नकारते हुए इसे विपक्ष द्वारा फैलाया भ्रम बताया। साथ ही कहा कि यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही जेपी दलाल ने बुजुर्गों की पेंशन काटने व युवाओं को नशेड़ी बनाने का आरोपों को भी गलत बताया। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल आज अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में यूरिया की औसतन खपत छह से साढ़े छह लाख मीट्रिक टन की रही है और इस साल सात लाख 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया आ चुकी है और एक सप्ताह में 80 हजार मीट्रिक टन यूरिया आएगा। वहीं यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर जेपी दलाल ने कहा कि हमने ऐसे बहुत से दुकानदारों के लाइसेंस रद किये और केस दर्ज करवाए। वहीं जेपी दलाल ने कहा कि किसान किसी के दबाव में ना आएं और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की शिकायत दें। शिकायत पर तुरंत व सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विपक्ष द्वारा फैमिली आईडी के बहाने बुजुर्गों की पेंशन काटने का आरोप पर जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसी भी जरूरतमंद बुजुर्ग की पेंशन नहीं काट रही। यदि टैक्स भरने वाला, 15-20 लाख की आय वाले लोग बुढ़ापे पेंशन लेंगे तो ये गरीबों का हक मारने की बात होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here