विद्यार्थियों ने निबंध, भाषण, मेहंदी व रंगोली बनाओं सहित अनेक प्रतियोगिताओं में लिया भाग
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरसा में गत दिवस नेशनल वोटर्स डे के उपलक्ष में निबंध लेखन, भाषण, मेहंदी व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा प्रेषित एसवीईईपी एक्शन प्लान 2021-22 के तत्वाधान में सुगम चुनाव में प्रोद्योगिक तकनीकी का उपयोग विषय पर करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने की। जबकि मंच संचालन डॉ. प्रेम कुमार वर्मा ने किया। वहीं प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.मोना सिवाच, डॉ. प्रेम कुमार वर्मा, डॉ.मीनाक्षी व मि.संदीप सिंह द्वारा बखूबी निभाई गई। प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य हमारे युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करना है।
ये रहे निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम
निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की समेस्ता ने पहला, बीएड द्वितीय वर्ष की ममता ने दूसरा व बीएड प्रथम वर्ष की स्वाति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण में नेहा सैनी, सिमरजीत कौर व समेस्ता रानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली में प्रथम स्थान बीएड प्रथम वर्ष की दिव्या, द्वितीय स्थान बीएड द्वितीय वर्ष की नीलम व तृतीय स्थान नेहा सैनी ने अर्जित किया। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में अन्नू बीएड द्वितीय वर्ष ने पहला, रितिका ने दूसरा व ज्योति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















