दिल्ली: मृतक बुजुर्ग का होने वाला था अंतिम संस्कार, तभी चलने लगी सांसें …

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके से एक अजीबो-गरीब केस सामने आया है। दरअसल, नरेला इलाके के टिकरी खुर्द गांव में एक 62 वर्ष के बुजुर्ग की मृत्यु होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था, लेकिन शमसान घाट पर पता चला कि बुजुर्ग की सांसे चल रही हैं। वहीं, जब लोगों ने बुजुर्ग के चेहरे से कफन उठाया तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग धीरे-धीरे आंखें खोल रहा था। वहां पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देखकर आश्चर्यचकित होने लगे। इसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी और मौके पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि राजधानी के नरेला इलाके में स्थित टीकरी खुर्द में अंतिम संस्कार के समय रविवार को जिंदा हुए बुजुर्ग की सोमवार को मृत्यु हो गई। उसका गांव स्थित श्मशान घाट में सोमवार को दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कैंसर से पीड़ित था बुजुर्ग

टीकरी खुर्द निवासी सतीश भारद्वाज कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करा रखा था। वहां रविवार को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद उसके परिजन शव को घर ले आए और शाम करीब साढ़े तीन बजे उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here