सैलजा का शिक्षा मंत्री पर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित रखने का आरोप

Kumari Selja sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य के शिक्षा मंत्री पर गरीब परिवारों के बच्चों को राज्य के निजी स्कूलों में अच्छी शिक्षा से वंचित रखने का आरोप लगाते हुये उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की है। सुश्री सैलजा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले न होने से राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की निजी स्कूल संचालकों के साथ मिलीभगत भी उजागर हो गई है।

134ए को खत्म करने का बदलाव

इससे साफ है कि सरकार को गरीबों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा नियम की धारा 134ए खत्म करने की हर कोशिश का कांग्रेस विरोध करेगी क्योंकि इसे खत्म करने के साथ ही गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा की उम्मीदें खत्म होंगी तथा निजी स्कूल माफिया और अधिक संगठित हो जाएगा। इस धारा के खत्म होने से सालाना दो लाख रुपये की आय वाले गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा का प्रावधान खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिला न होने पर शिक्षा मंत्री का यह कहना सरासर गलत है कि वह गरीब परिवारों के बच्चों को कोई भविष्य में कोई दिक्कत न आने देने के लिए ही नियम 134ए को खत्म करने का बदलाव कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here