जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में जम्मू के बाहरी पौनी चक इलाके में प्लॉट से एक संदिग्ध ड्रोन मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लॉट के मालक ने वीरवार देर रात को पुलिस को सूचना दी कि उसके प्लॉट में ड्रॉन जैसी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे रही है। जिसके बाद पौनी चक पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने संदिग्ध वस्तु के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि हमें संदिग्ध उपकरण के बारे में सूचित किया गया है और हमने मौके पर पहुंच कर इसे अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह ड्रोन जैसा दिखाई दे रहा है लेकिन हम इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही इसकी पुष्टि की जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















