कोरोना: देश में 1 लाख 59 हजार आए नए केस, जानें, महामारी से बचने के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

Coronavirus

कोविड टीकाकरण में 151.57 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से संक्रमित एक लाख 59 हजार 632 नये मामले मामले सामने आए है। इस बीच शनिवार को 89 लाख 28 हजार 316 कोविड टीके लगाये गये हैं और रविवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 51 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 28 हजार 004 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर पांच लाख 90 हजार 611 हो गये हैं। इसी अवधि में 327 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 790 हो गया है।

देश में अभी तक कुल 69 करोड़ 34 हजार 525 कोविड परीक्षण किया गया

पिछले 24 घंटों के दौरान 40,863 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 63 हजार 566 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 69 करोड़ 34 हजार 525 कोविड परीक्षण किया जा चुका है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.34 और रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 3623 व्यक्ति संक्रमित

Omicron variant

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 3623 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1009, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1409 व्यक्ति उबर चुके हैं। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 31750 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 176948 हो गयी है और इस अवधि में 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141627 तक पहुंच गया है। राज्य में 9671 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6557081 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 10671 बढ़कर 62055 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19883 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1648821 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 8305 बढ़कर 48178 हो गए है, जबकि 11,869 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1453658 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सात लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25143 हो गया है।

केरल में सक्रिय मामले बढ़े

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 3239 बढ़कर 31797 हो गए हैं। राज्य में 2463 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5197960 हो गयी है। इस अवधि में 242 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49547 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

अरविंद केजरीवाल हुए स्वस्थ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर आज इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिÞर हूँ। केजरीवाल चार जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूँ। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना जाँच करवाएं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20181 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 19.60 प्रतिशत है। इस दौरान सात लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) की सोमवार को बैठक होगी जिसमें हालातों को देखते हुए कुछ और कड़े फैसले लिये जा सकते हैं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।

प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

 

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here