न्यूयॉर्क : इमारत में लगी आग, 19 की मौत

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 32 जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर लगभग 200 दमकलकर्मियों को भेजा गया। यह आग एक खराब इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से लगी। अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने कहा कि आग इमारत की केवल दो ही मंजिलों में लगी थी, लेकिन धुंआ हर तरफ फैल गया था। उन्होंने बताया, ‘दमकलकर्मियों ने लोगों को हर मंजिल की सीढ़ियों पर गिरा हुआ पाया, जिन्हें या तो दिल का दौरा पड़ा था या सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here