बेअदबी के मामले में हो रही गंदी राजनीति : बराड़

Sacrilege Case sachkahoon

सच कहूूँ न्यूज, फरीदकोट। डेरा सच्चा सौदा के वकील केवल सिंह बराड़ ने कहा कि बेअदबी मामले(Sacrilege Case) में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी गंदी राजनीति कर रही है। बेअदबी के मामले में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नाम शामिल करते हुए चार्जशीट पेश करना बेहद निंदनीय है।

स. बराड़ ने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस की जांच के खिलाफ पिटीशन डाली हुई है और यह हाईकोर्ट में सुनवाई अधीन है। इसके बावजूद पुलिस ने चार्जशीट पेश की है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ विधान सभा चुनावों के मद्देनजर हो रहा है। ऐसा कर पंजाब पुलिस बेअदबी के असल दोषियों को पकड़ने की बजाय राजनीति से प्रेरित अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।

स. बराड़ ने कहा कि बेअदबी के मामले(Sacrilege Case) में इन्साफ होना चाहिए लेकिन यहां सिर्फ वोटों की राजनीति हो रही है। सीबीआई द्वारा की गई वैज्ञानिक और गहरी जांच को नजरअंदाज कर सिर्फ राजनीतिक इशारे पर बिना किसी तथ्य के डेरा सच्चा सौदा के सिर झूठ मढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी का इन मामलों में कहीं भी नाम नहीं था लेकिन सरकार बदलते ही मामलों को राजीतिक रंग दे दिया गया। डेरा सच्चा सौदा पुलिस की कार्यशैली की निंदा करता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here