कनाडा में ट्रक चालकों का प्रदर्शन ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ दूसरे दिन भी जारी

Freedom Convoy Canada
ओटावा। कनाडा की राजधानी ओटावा में कोरोना वायरस प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक चालकों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का विरोध में हजारों ट्रक चालक और अन्य लोग रविवार को पार्लियामेंट हिल के पास प्रदर्शन को लेकर इकट्ठा हुए। हालाकि शाम के समय लोगों की भीड़ कम होती देखी गई।
इस बीच, पुलिस ने कहा कि ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ विरोध सोमवार को भी जारी रहने के आसार है। ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने रविवार को सीबीसी को बताया कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन शहर का जनजीवन सामान्य होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हजारों ट्रक चालक और सैकड़ों अन्य प्रदर्शनकारी हाल ही में लागू किए गए कोविड प्रतिबंधों के विरोध में ओटावा में इकट्ठा हुए। सरकार के अनिवार्य टीकाकरण के आदेश के बाद शुक्रवार की रात से ही कनाडा की राजधानी में ट्रक चलाकों का आना शुरु हो गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here