चुनाव: अब तक 28 करोड़ का बेनामी कैश, 22 करोड़ की शराब बरामद

Benami cash and liquor sachkahoon

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में अब तक 28.09 करोड़ रुपए की नगदी और 22.81 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 8,94,638 लीटर मदिरा( Benami Cash and Liquor) जब्त की गयी हैं।

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि विधान सभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 77,15,044 प्रचार सामग्री हटायी गयी है। इस संबंध में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक आठ लाख 15 हजार 458 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 638 लाइसेन्स जब्त किये गये। अब तक 1434 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 29,86,490 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

पुलिस ने कहा…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 28.09 करोड़ रुपए से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 2.17 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 28.33 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 7738 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 12.07 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 123.95 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 2.04 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1549 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here