यूक्रेन में फंसे जिलावासियों के परिजनों के संपर्क में रहेंगे अधिकारी : डीसी

Ukraine sachkahoon

बोले : सरकार के प्रयासों से हर छात्र की सकुशल वापसी की पूरी उम्मीद

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी जिला के यूक्रेन (Ukraine) में फंसे सभी छात्रों के परिजनों से संपर्क में रहेंगे। डीसी ने बुधवार को अपने कार्यालय में यूक्रेन मामले को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में बने मौजूदा हालातों पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और दिन रात आवागमन करके लोगों को सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है।

हरियाणा से संबंध रखने वाले नागरिक भी यूक्रेन में फंसे हैं, जिनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अहम् कदम उठाते हुए प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। साथ ही यूक्रेन में गए हुए लोगों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार के निर्देश पर जिला में भी यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से संपर्क साधा गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी छात्र के घर संपर्क नहीं हो पाया है तो तुरंत संपर्क किया जाए।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 11 छात्र घर लौट चुके हैं। बाकी नागरिकों के परिजनों से भी जिला प्रशासन ने बात कर ली है। परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर कहा जा सकता है कि विदेश में मौजूद जिला के सभी नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और जल्द ही इन छात्रों को सरकार के माध्यम से वासप लाया जाएगा। यूक्रेन (Ukraine) में फंसे नागरिकों से संबंधित मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 01251-253118 पर 24 घण्टे संपर्क किया जा सकता है।

यूक्रेन (Ukraine) में बढ़ते तनाव को लेकर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर स्थानीय नागरिक ध्यान न दें। हरियाणा सरकार राज्य के निवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय बनाए हुए है।

जिला के ये नागरिक आ चुके घर वापस

झज्जर जिला के नीलाहेड़ी से आशीष कुमार, शिखा निवासी मुंडाखेड़ा, इशू दहिया निवासी बहादुरगढ़, निशा निवासी मातनहेल, तरूण जून निवासी लोवा खुर्द, रितिक सैनी निवासी बहादुरगढ़, पुरुषोत्तम कादियान निवासी माजरा दूबलधन, अमित सिंह निवासी जहाजगढ़, भूमिका निवासी बादली, सोनम निवासी लडायन व मुकुल पूनिया निवासी तलाव यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान भी मौजूद रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here