मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, मेरे पास है तुरुप का इक्का : इमरान खान

Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी हिचकोल खा रही है। 25 से 28 मार्च के बीच उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना है और उस पर वोटिंग होने की उम्मीद है। अगर मीडिया की बात करें तो चर्चाओं गर्म हैं कि इमरान सरकार अल्पमत में है। लेकिन इसके बावजूद इमरान अलग ही दावे कर रहे हैं। इमरान खान ने कहा है कि मेरा इस्तीफा मांगने वाले सुन लें। मैं आखिरी गेंद तक खेलना जानता हूँ। इस्तीफा नहीं दूंगा। मेरे पास तुरुप के पत्ते बाकी हैं। इन्हें देखकर दुनिया हैरान रह जाएगी। मीडिया से बातचीत में इमरान ने कहा कि विपक्ष के पास न कहने को कुछ बचा है और न करने को। मैं उन्हें बहुत बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here