हमीरपुर में बजा डेरा सच्चा सौदा का डंका, नामचर्चा में उमड़ा साध-संगत का सैलाब

Naamcharcha in Hamirpur

धूमधाम व मानवता भलाई कार्य कर मनाया पावन स्थापना दिवस का भंडारा

  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर जताया दृढ़ विश्वास
  • साध-संगत ने लिया प्रण : बढ़-चढ़कर करेंगे मानवता भलाई के 138 कार्य
  • हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में साध-संगत ने लगाई हाजरी

हमीरपुर(रविंदर रियाज़)। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हमीरपुर स्थित नगर परिषद टाउन हॉल में रविवार को नामचर्चा में साध-संगत का सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मानवता भलाई कार्यों के साथ डेरा सच्चा सौदा का पवित्र स्थापना दिवस मनाया। नामचर्चा का शुभारंभ पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया गया। नामचर्चा में हिमाचल प्रदेश से साध-संगत बड़ी संख्या में पहुंची। इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत अति जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन व छोटे बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताबें की किट वितरित की गई। नामचर्चा में साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा, सरसा से सीधा लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र साध-संगत ने सुना।

पूज्य गुरू जी का आया 9वां शाही पत्र

इस अवसर पर जिम्मेवार पुरुषोत्तम लाल टोहाना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से साध-संगत मानवता भलाई कार्यों को बढ़ चढ़ कर रही है और आगे और तीव्र गति से किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश की साध-संगत एकजुट है। वहीं नामचर्चा में पहुंची साध-संगत को रक्तदान, मरणोपरांत शरीर दान व आँखें दान, गुर्दा दान, गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के साथ-साथ दूसरों के दु:ख में शामिल होने की अपील की।

दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को मिली मदद

रविवार को हिमाचल प्रदेश से साध-संगत ने दर्जनों जरूरतमंद परिवारों की सहायता की। नामचर्चा में साध-संगत ने एक साथ दोनों हाथ ऊपर उठाकर ‘डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक कर’ के नारे लगाए । साथ ही साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताए गए 138 मानवता कार्यों को बढ़-चढ़ कर करने का प्रण लिया। नामचर्चा में हिमाचल प्रदेश के 45 मैंबर कमल ठाकुर इन्सां, 45 मैंबर चमन लाल इन्सां, 45 मैंबर भाव सिंह इन्सां, 45 मैंबर दीपचंद इन्सां, 45 मैंबर के.आर. परमार इन्सां, राम अवतार इन्सां, सूबेदार उत्तम चन्द इन्सां, रमेश इन्सां, महेंद्रपाल इन्सां, केहर सिंह इन्सां, मोहन लाल इन्सां, राम प्रशाद इन्सां, जोगिंद्र इन्सां, संजय इन्सां, महेंद्र कौर 45 मेंबर पोंटा साहिब, आशा इन्सां पोंटा साहिब समेत बड़ी संख्या में साथ संगत उपस्थित थी।

दुनियां भर में मनाया जाता है स्थापना दिवस

वर्णनीय है कि की डेरा सच्चा सौदा सरसा की स्थापना 29 अप्रैल 1948 को पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने की थी। डेरा सच्चा सौदा के दुनियां भर में मौजूद 6 करोड़ श्रद्धालु पूरे अप्रैल माह को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा शुरू किए गए 138 मानवता कार्यों को करके मनाते हैं।

हिमाचल से बड़ी संख्या में साध-संगत ने की शिरकत

पावन भंडारे को लेकर हिमाचल की साध-संगत में खुशी लहर है। हिमाचल प्रदेश के जिले हमीरपुर शहर के नगर परिषद टाउन हॉल में हुई पावन भंडारे की नामचर्चा में साथ-संगत दूर-दराज से भी पहुंची। नामचर्चा में पोंटा साहिब ब्लॉक, ऊना ब्लॉक, बिलासपुर ब्लॉक, मंडी ब्लॉक, सिरमौर ब्लॉक, नगरी ब्लॉक, नगरोटा ब्लॉक, हमीरपुर ब्लॉक, पालमपुर ब्लॉक सहित कांगड़ा ब्लॉक की साध-संगत ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here