कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं : सत्येन्द्र जैन

Satyendra Kumar Jain

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट एक्सई से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से ‘वेरिएंट आॅफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जैन ने दिल्ली में कोरोना के मामलों पर जानकारी देते हुए कहा, ‘हम दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। फिलहाल संक्रमण दर पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। वर्तमान में केवल कोरोना के 49 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती है। कोरोना मरीजों की संख्या संतुलित और नियंत्रण में है।

उन्होंने गुजरात में मिले कोरोना के एक्सई वैरिएंट को लेकर कहा कि कोविड -19 के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सई वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ की तरफ से ‘वेरिएंट आॅफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जब तक कोई वेरिएंट आॅफ कंसर्न नहीं आता है तब तक चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं। रोजाना दुनियाभर में कोई न कोई नया वेरिएंट आ ही रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें कोरोना के नए-नए वेरिएंट के साथ रहना सीखना होगा, ये वेरिएंट आगे आते रहेंगे। हालांकि, हमें अभी भी कोरोना के नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त

जैन ने कहा कि अभी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या इतनी कम है कि बिस्तरों को बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त है। सरकार आने वाली गंभीर से गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में सात नए अस्पताल को बनाने का काम शुरू किया है, जो आने वाले कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इन नए अस्पतालों के बन जाने से दिल्ली में तकरीबन सात हजार अन्य बेड बढ़ाए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही प्रीकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी थी, उसी वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने का आग्रह किया करते हुए कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने का एक ही तरीका है कि हमेशा सावधानी बरतें। उन्होंने सभी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर जाते वक़्त सुरक्षा के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि जब भी अपने घर से बाहर जा रहे हों तो मास्क पहनें और हर समय कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here