जालंधर में कल बजेगा राम-नाम का डंका, पूज्य गुरू जी ने 2006 में फरमाया था रूहानी सत्संग

जालंधर सहित दुआबा कि साध-संगत करेगी बड़ी संख्या में शिरकत

जालधंर (रविन्द्र रियाज)। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर की साध-संगत अलग-अलग राज्यों में बड़े स्तर पर पावन भंडारे की नामचर्चा का आयोजन कर रही है। इसी संदर्भ में दिनाक 24 अप्रैल दिन रविवार को पंजाब प्रांत के दुआबा की साध-संगत जालंधर के ब्लॉक अपरा, रायपुर राइयाँ के नामचर्चा घर में पावन भंडारे की नामचर्चा का बड़ा आयोजन करने जा रही है।

जिसको लेकर तमाम तैयारियां जिम्मेवारों द्वारा मुक्कमल कर ली गई हैं। बता दें कि स्थापना दिवस की नामचर्चा को लेकर जालंधर सहित दुआबा की साध-संगत में खुशी की लहर है। जालंधर में होने वाली नामचर्चा को लेकर आस-पास की साध-संगत ने सफाई अभियान से लेकर गर्मी के मौसम को देखते हुए साध-संगत के लिए ठंडे पानी, लंगर की व्यवस्था समेत तमाम कार्यों को पूरा कर लिया गया है। आज की अगर बात करें तो जालंधर नामचर्चा घर को सेवादारों द्वारा बड़े अच्छे ढंग से सजाया जा रहा है।

पूज्य गुरु जी ने 2006 में जालंधर में फरमाया था रूहानी सत्संग

पावन भंडारे को लेकर सच कहूँ संवादाता रविन्द्र रियाज ने जब दुआबा क्षेत्र के 45 मेंबर देसराज इन्सां से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पूरे जालंधर सहित दुआबा कि साध-संगत में पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर एक अलग किस्म की खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि जब से हमें पावन भंडारे की सूचना मिली तब से दुआबा कि साध-संगत ने नामचर्चा घर मेंं तैयारियां शुरू कर दी थी। आज साध-संगत नामचर्चा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं देसराज इन्सां ने बताया कि दुआबा कि साध-संगत बेहद खुशनसीब है चूंकि साल 2006 में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जालंधर शहर में विशाल रूहानी सत्संग फरमाया था।

आज पूरे 16 सालों बाद फिर से दुआबा कि साध-संगत को रूहानी भंडारे की दात प्राप्त हुई जिसे लेकर साध-संगत फूलों नहीं समां रही है। वहीं स्टेट 45 मेंबर हरचरण सिंह इन्सां ने बताया की पावन भंडारे को लेकर कल होने वाली नामचर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए मानवता भलाई कार्यों को गति दी जाएगी। जिसमें गर्मी के मौसम को देखकर पक्षीउद्धार मुहिम के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी व कसोरे वितरित किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here