शाह सतनाम जी बॉयज कालेज का विद्यार्थी नवजीत भुल्लर बने मूकबधिर खिलाड़ियों के ओलंपिक तैराकी टीम के कोच

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज और स्कूल के पूर्व छात्र नवजीत सिंह भुल्लर जो फिलहाल सार्इं एनआईएस पटियाला में मुख्य स्विमिंग कोच के पद पर कार्यरत हैं। उनको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवजीत सिंह भुल्लर को ब्राजील के कैसियास शहर में 1 मई से 15 मई तक आयोजित हो रही मूकबधिर खिलाड़ियों के ओलंपिक खेलों में भारतीय तैराकी टीम के कोच की भूमिका दी गई है। बता दें कि नवजीत साईं पटियाला में भी सैंकड़ों खिलाड़ियों को कोच बनने की ट्रेनिंग दे चुके हैं। उनके लंबे कोचिंग व अंतरराष्ट्रीय अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले नवजीत फ्लोरिडा अमेरिका में आयोजित खेलों में भी टीम के कोच के तौर पर शिरकत कर चुके हैं।

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के रहे हैं विद्यार्थी

नवजीत की बाहरवीं तक की पढ़ाई शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय सरसा से हुई है। खेलों में उनकी रुचि के साथ वो पढ़ाई में भी काफी अच्छे हैं और वर्तमान में पीएचडी के छात्र भी हैं। नवजीत की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनायें भेजी है। उन्होंने कहा के नवजीत के मार्गदर्शन में टीम जरूर ओलम्पिक मेडल लेकर आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here