रतनगढ़ की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

रतनगढ़(सच कहूँ/तरसेम सैनी,शामवीर)। रविवार को ब्लॉक रतनगढ़ के गांव बोड़ा के नढ़ा पैलेस में साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। इस मौके पर ब्लाॉक रतनगढ़ की बहनों ने जागो निकालकर व डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाए गए, एमएसजी के आॅडियो शब्द लगाकर रतनगढ़ ब्लॉक ने रुहानी स्थापना दिवस मनाया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी प्रीत इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोल कर शुरू की।

नामचर्चा के दौरान ब्लॉक के 15 मेंबर शामबीर इन्सां ने आईं हुई साध-संगत को मानवता भलाई के 139 कार्य चलाए रखने के बारे में विस्तार से बताया व पूज्य गुरु जी का रूहानी दसवें पत्र की आॅडियो के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में सुनाया गया तथा सच कहूँ अखबार के पाठकों व सच्ची शिक्षा के पाठकों को कूपनों में जो इनाम निकले वे ईनाम प्रतिभागियों में वितरित किए गए। इस मौके पर 25 मैंबर उत्तम इन्सां, सूबेदार जसवीर इन्सां, 15 मैंबर तुलसी सरपंच, जसवीर प्लाट, जगजीवन इन्सां, गुरविंदर इन्सां, केवल इन्सां, गमदूर इन्सां, नाहर सिंह, पवन, साहिल, पवन बोड़ा, रहमत, सतीश, नड्डा पैलेस के मालिक मंगतराम, प्रीत, डॉ. गुरबाज, रवि, बहादुर, बिल्लू, जिला सुजान बहन पूजा इन्सां, प्रवीण, मीत, अंजू व नामचर्चा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here