कबूली 16 वारदातें, 7 चोरीशुदा बाइक बरामद, पूछताछ जारी
सच कहूँ/राजू, ओढां। सीआईए कालांवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 16 वारदातें कबूली हैं। पुलिस ने आरोपियों से 7 चोरीशुदा बाइक बरामद करते हुए गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है। काबू आरोपियों राजस्थान के मानावली निवासी धर्मप्रीत उर्फ बाबू व किलियांवाली निवासीर बसंत सिंह के रूप में हुई है। गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की वारदातेें काफी बढ़ रही थीं।
पुलिस अधीक्षक ने चोरी (Vehicle Thief Gang) की घटनाओं को सुलझाने के लिए जांच सीआईए कालांवाली पुलिस को सौंपी थी। सीआईए ने मंडी डबवाली में बीती 28 मार्च को हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पर कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा 7 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
‘‘सीआईए इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि 4 चोरीशुदा मोटरसाइकिल आरोपी धर्मप्रीत उर्फ बाबू ने अपने एक अन्य साथी गुरचरण सिंह निवासी राजस्थान को बेचने के लिए राजस्थान में दिए हुए थे। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 16 वारदातें करनी कबूल की हैं। जिनमें से 10 चोरी की वारदातें डबवाली क्षेत्र, 5 पीलीबंगा राजस्थान तथा एक वारदात किलियांवाली पंजाब की शामिल है।
ये कबूली वारदातें
- 9 दिन पूर्व एक बाइक रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ के पास से चोरी।
- 10 दिन पूर्व एक बाइक बस अड्डा पीलीबंगा से चोरी।
- 20 दिन पूर्व एक बाइक सरकारी अस्पताल पीलीबंगा के सामने से चोरी।
- एक माह पूर्व एक बाइक सब्जी मंडी पीलीबंगा से चोरी।
- डेढ़ माह पूर्व एक बाइक पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल के सामने से पार्क से चोरी।
- 2 माह पूर्व एक बाइक रेलवे स्टेशन डबवाली से चोरी।
- 2 पूर्व एक बाइक गोल चौक डबवाली से चोरी।
- अढ़ाई माह पूर्व एक बाइक मीना बाजार डबवाली से चोरी।
- 3 माह पूर्व एक बाइक अनाज मंडी डबवाली से चोरी।
- साढ़े 3 माह पूर्व एक बाइक फ्लाईओवर डबवाली से चोरी।
- 4 माह पूर्व एक बाइक बस अड्डा किलियांवाली (पंजाब) से चोरी।
- साढ़े 4 माह पूर्व एक बाइक बस अड्डा मंडी डबवाली से चोरी।
- 5 माह पूर्व एक बाइक बस स्टैंड के निकट मंडी डबवाली से चोरी।
- 5 माह पूर्व एक बाइक सब्जी मंडी डबवाली से चोरी।
- साढ़े 5 पूर्व पूर्व एक बाइक गोल चौक, मलोट रोड डबवाली से चोरी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















