पीएसआई घोटाला: सीआईडी ने प्रियांक खड़गे को थमाया एक और नोटिस

PSI Scam

बेंगलुरु (एजेंसी)। पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले की जांच कर रहे आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कांग्रेस विधायक एवं कर्नाटक के पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री प्रियांक खड़गे को दो दिन के भीतर जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए एक और नोटिस जारी किया है। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘पीएसआई भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीआईडी ने प्रियांक खड़गे को पूछताछ के लिए पेश होने हेतु नोटिस जारी किया है। मैं उनसे सीआईडी की मदद करने की अपील करता हूं।’’ राज्य की जांच एजेंसी ने खड़गे को कलबुर्गी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के सामने रखे दस्तावेज और सबूत पेश करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को कांग्रेस नेता ने एक आॅडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें दो लोगों को कथित तौर पर यह बात करते हुए सुना गया था कि मोटी रिश्वत देकर परीक्षा अधिक अंक कैसे के साथ परीक्षा कैसे पास करें। इसके अगले दिन जांच दल ने खड़गे को तलब किया और उनसे अपने पास मौजूद जानकारी साझा करने को कहा। ज्ञानेंद्र ने कहा कि सरकार ने इस मामले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ चर्चा करने के बाद घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि उन असली उम्मीदवारों को न्याय दिया जा सके, जिन्होंने ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी और कुछ उम्मीदवारों के अनियमितताओं में लिप्त होने के कारण चयनित नहीं हुए।

उधर, नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि जांच आगे नहीं बढ़ रही है, इसलिए सीआईडी ने घोटाले से ध्यान हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच दल के समक्ष पेश होने की उनकी कोई बाध्यता नहीं है और वह लिखित में जवाब दे सकते हैं। पीएसआई भर्ती परीक्षा में लगभग 545 पदों के लिए 54,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here