बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। ब्लाक बठिंडा के सेवादारों द्वारा खूनदान की सेवाएं लगातार जारी हैं। खूनदान समिति डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक बठिंडा के जिम्मेवार सेवादार लखवीर इन्सां और विशाल इन्सां ने जानकारी देते बताया कि सेवादार गुरशरन इन्सां ने चरणजीत कौर निवासी बठिंडा जो कि जिन्दल नर्सिंग होम में उपचाराधीन है और आॅपरेशन होना था को खूनदान किया गया। अलपा निवासी बठिंडा जो कि प्रैगमा अस्पताल में उपचाराधीन है को पवन इन्सां ने खूनदान किया। अमनदीप इन्सां दीपी ने राधा रानी निवासी बठिंडा जो कि एम्ज अस्पताल में इलाज अधीन है के लिए खूनदान किया। चितरंजन शर्मा निवासी गाँव खुईयां मलकाना ने चमकौर सिंह निवासी गाँव सरावां के लिए खूनदान किया। इस मौके मरीजों के वारिसों ने खूनदान समिति और खूनदानी सेवादारों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















