शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने लगाई मीठे पानी की छबील

Shah Satnam Ji Boys College
Shah Satnam Ji Boys College

विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी दिया अहम योगदान

सरसा (सच कहूँ/मांगेलाल)। कई दिनों से शहर में भीष्ण गर्मी पड़ रही है, लोगों का घर से बाहर निकालना भी दुर्भर हो गया है जिसके चलते आमजन जरूरत का काम पड़ने पर ही बाहर निकलते है। (Shah Satnam Ji Boys College) इसी के चलते शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज की एनएसएस विंग के विद्यार्थियों व प्रध्यापकों ने शाह मस्ताना जी महाराज धाम के पास मीठे पानी की छबील लगाई और इस दौरान देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने छबील का मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।

वहीं आपको बता दें कि इस अवसर पर जनकारी देते हुए एनएसएस विंग के प्रभारी सतविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी एनएसएस विंग द्वारा निरंतर मानवता जनहित के कार्य किये जाते रहते है भले ही वो सार्वजनिक स्थल की सफाई हो, नशे के प्रति जागरूक करना हो या कोई रक्तदान कैंप लगाना हो उनके द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर इन कार्यों को किया जाता है।

इसी के तहत शुक्रवार को उन्होंने गर्मी से आमजन को राहत दिलाने के लिए मीठे पानी की छबील लगाई। इस अवसर पर उनके साथ एनएसएस के सभी विद्यार्थी व प्राध्यापक डॉ. अनिल बैनीवाल, संदीप चौधरी, सुमित सिंगला, अनिल रोहिल्ला व स्व्यं एनएसएस प्रभारी सतविंंद्र सिंह मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्य में अपना अहम योगदान दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।