महिला एएसआई 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने महिला थाना झज्जर में तैनात एक महिला सहायक उप निरीक्षक पूनम को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कोयलपुर गांव के राजबीर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता को झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देकर कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता इसकी जानकारी ब्यूरो को दी जिसने जाल बिछा कर आरोपी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ काबू कर किया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।