गर्मियों की छुट्टियों में खोले स्कूल तो होगी कार्रवाई

Sirsa News
(सांकेतिक फोटो)
  • निदेशालय ने जारी किया आदेश

रोहतक। हरियाणा में ग्रीष्मावकाश में निजी स्कूल बंद नहीं किया तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। ग्रीष्मावकाश को लेकर सैकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में आदेश जारी किया है। निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि इस संबंध में छह जून को सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रों में निजी स्कूल संचालकों के साथ साझा बैठक भी करें।

इस बैठक में उनके स्कूलों को ग्रीष्मावकाश में बंद करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों में यह भी कहा गया है कि बैठक के बाद भी अगर कोई निजी स्कूल पालन नहीं करता है और ग्रीष्मावकाश में भी स्कूल बंद नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से एक से 30 जून ग्रीष्मावकाश घोषित किए जाने के बाद भी कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों बुलाए जाने की शिकायतें अधिकारियों को मिल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।