मरीज के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा डेरा प्रेमी, बचाई जान

Humanity Work

केसरीसिंहपुर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्यो पर चल रहे उनके अनुयायी समाज का भला कर रहे है। मानवता कार्यो में अग्रिम पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के श्रद्धालु दिन रात सेवा कार्यो में लगे हुए है। (Humanity work) इसके चलते श्रीगंगानगर में लग मरीज को आरडीबी एसटीपी की सुविधा लगातार मरीजों को करवाई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार तपोवन ब्लड बैंक में एक महिला को तुरंत एसडीपी की आवश्कता थी जिसकी जानकारी डेरा सच्चा सौदा के बनाए गए एमएसजी मानवता योद्धा ग्रुप के सेवादार एडमिन सच कहूं पत्रकार बाबूलाल इन्सां को दी गई।

बाबूलाल इन्सां ने स्वय पहुँचकर एसडीपी प्लेटलेट डोनेट कर महिला की जान बचाई। वही सरकारी अस्पताल में भर्ती परमजीत कौर जिनके पिता ज्ञानसिंह ने अपने रिश्तेदारों को फोन भी किए ब्लड देने के लिए पर कोई नहीं पहुंचा। वही एडमिट बाबूलाल इन्सां को पता चला सुबह हॉस्पिटल पहुंचा व परिजनों से बात की और ब्लड की सुविधा उपलबध करवाई मरीज के परिजन ज्ञानसिंह ने कहा मेरे लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां किसी भगवान से कम नहीं जिनके सेवादार दिन रात सेवा में लगे हुए हैं ऐसे सेवादारों को मैं सजदा करता हूं। वह डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद किया व इस कार्य की प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।