गृह मंत्री अमित शाह से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता

Sidhu Moose Wala Parents

हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग

चंडीगढ़ (एम के शायना)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने शनिवार को चंडीगढ़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुई। मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर रोने लगे। उन्होंने हाथ जोड़कर शाह से मूसेवाला हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने मांग की।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं। मूसेवाला के परिवार ने पहले शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी। आज भी उन्होंने बेटे की मौत पर न्याय मांगा।

इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सिटिंग जज से मूसेवाला हत्याकांड की जांच करवाने से इनकार कर दिया है। मूसेवाला के पिता की मांग पर पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को लेटर भेजा था। सरकार को दिए जवाब में कहा गया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि हाईकोर्ट किसी सिटिंग जज को ऐसे मामले में जांच के लिए कहे। इसके अलावा जजों की कमी और केसों के लंबित होने का भी हवाला दिया गया है।

वहीं कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने एक ट्वीट में दावा किया है कि उन्हें विश्वसनीय आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए हाई कोर्ट का सिटिंग जज नियुक्त करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि एसआईटी को मामले की जांच करनी चाहिए। खैरा ने कहा कि गांव मूसा में मैंने अपने पार्टी सहयोगियों को इस बारे में चेतावनी दी थी।

इसी मांग को लेकर परिवार ने रोका था पोस्टमार्टम

29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या हुई थी। 30 मई को परिवार ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की। उन्होंने पोस्टमार्टम की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद गृह सचिव अनुराग वर्मा ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को लेटर लिखा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम हुआ।

मूसेवाला की मौत की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग कर रहा परिवार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार मूसेवाला के परिवार ने पहले शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मूसेवाला के घर का दौरा किया और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि उनके हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

मान सरकार ने रिटायर्ड जज से जांच का दिया था सुझाव

हाईकोर्ट के इनकार करने के बाद भगवंत मान की सरकार ने परिवार को रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच का सुझाव दिया था। उन्हें 5 नाम भी दिए गए थे। हालांकि, वह सिटिंग जज की मांग कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।