Income Tax: जेकेजे ज्वैलर्स पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की सर्च

Income Tax
Income Tax: जेकेजे ज्वैलर्स पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की सर्च

दोनों ज्वैलर्स के ठिकानों से एक करोड़ 30 लाख रुपए नकदी जब्त

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुर के दो ज्वेलर्स ग्रुप के घर और प्रतिष्ठानों पर बुधवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीमों ने सर्च अभियान चलाया। मंगलवार को हुए सर्च के दौरान आयकर के अधिकारियों को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है। इस दौरान सामने आया कि एक ग्रुप ने कोलकाता में अपने जो 4 ऑफिस बता रखे हैं, उनमें कोई काम नहीं होता है। Income Tax Raid

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की टीमें जब कंपनी के बताए ऑफिस पर सर्च के लिए पहुंची तो चारों बिल्डिंग में कुछ मजदूर और दीवारों पर जेकेजे ज्वेलर्स के बोर्ड टंगे हुए मिले। जब आईटी की टीम ने मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई गोल्ड या अन्य कोई काम नहीं होता है। इस पर आईटी की टीम ने चारों बिल्डिंग में मिले मजदूरों से इसे लेकर शपथ पत्र भी भरवाया है। हालांकि कोलकाता में स्थित फर्म के सभी कार्यालय पर आईटी की टीमें अभी भी मौजूद हैं। Income Tax Raid

ज्वेलर ग्रुप के यहां से 1 करोड़ 35 लाख रुपए नकद मिले

आयकर विभाग के सर्च के दौरान दोनों ज्वेलर ग्रुप के यहां से 1 करोड़ 35 लाख रुपए नकद मिले, जिसे आयकर अधिकरियों ने जब्त कर लिया है। जब्त हुई राशि में एक ग्रुप के ठिकानों से आयकर अधिकारियों को 85 लाख रुपए मिले, जबकि दूसरे ग्रुप के ठिकानों से आयकर टीम को 50 लाख रुपए मिले। आयकर विभाग की टीमें इन ग्रुप के कई ठिकानों पर अभी भी मौजूद हैं।

आईटी से मिली जानकारी के अनुसार कई शोरूम में स्टॉक से ज्यादा गोल्ड मिला है। ऐसे में एक बार सभी शोरूम का स्टॉक चेक करने के बाद कंपनी के मालिकों से इसकी जानकारी लेंगे। आयकर टीमों को इन ग्रुप के ठिकानों से बैंक लॉकर की 15 से ज्यादा चाबियां मिली है। इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों-राजस्थान, दिल्ली व पश्चिम बंगाल में जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की। जयपुर में इस ग्रुप के घर और शोरूम सहित कुल 13 ठिकानों पर सर्च किया गया। साथ ही सर्च के दौरान सट्टे से जुड़े कागज भी मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार, मामला हवाला और मटका (सट्टा) कारोबार से भी जुड़ा है। इसके आधार पर आईटी की टीमों ने लॉकर को सील कर दिया है। वहीं, पिछले कुछ समय से सोने के बढ़े हुए दामों के कारण प्रोफिट बढ़ा है। इनके द्वारा जो टैक्स चुकाया गया, वह वह प्रोफिट के अनुसार टैक्स नहीं है। इस ग्रुप के तीनों राज्यों में करीब 20 से अधिक ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। जयपुर में 13, दिल्ली में 3, कोलकाता में 4 जगहों पर आईटी की सर्च किया। Income Tax Raid

Moose wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here