शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग न्यूजीलैंड की टीम रैड टीम में प्रथम स्थान पर

  • रक्तदान करने वाली 13 टीमों में अव्वल पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
  • साध-संगत ने 5 यूनिट प्लाजमा और 6 यूनिट रक्तदान किया, केक भी काटा

रणजीत इन्सां
आॅकलैंड(न्यूजीलैंड)।  विश्व रक्तदाता दिवस (world blood donor day) के मौके पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की साध-संगत द्वारा साऊथ आॅकलैंड के मैनुकाऊ एन.जैड ब्लड सैंटर में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप की शुरूआत बहुत ही उत्साह से करते हुए साध-संगत ने ब्लड डोनर-डे के पोस्टरों द्वारा इस दिन को मनाने संबंधी अपनी खुशी का इजहार किया। न्यूजीलैंड की रक्तदान समिति के जिम्मेवार सेवादारों नपिन्द्र इन्सां और गुरमिन्द्र इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि साध-संगत द्वारा 5 यूनिट प्लाजमा और 6 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कैंप में सेवादार भाईयों के साथ-साथ सेवादार बहनों ने भी पूरे उत्साह से रक्त और प्लाजमा दान किया।

प्रशंसा पत्र व वार्षिक रिपोर्ट भी सौंपी | world blood donor day

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में न्यूजीलैंड ब्लॅड सर्विस के डोनर रीलेशन कोआर्डीनेटर मैडम कैरल कैमरून ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने प्रत्येक रक्तदानी के पास पहुंचकर उनकी तारीफ की और उन्हें दिवस की बधाई भी दी। इस मौके उन्होंने न्यूजीलैंड ब्लॅड सर्विस द्वारा शाह सतनाम जी गीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के नाम साध-संगत को प्रशंसा पत्र व वार्षिक रिपोर्ट भेंट की। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2021 से मार्च 2022 तक कुल 79 ग्रीन एस के सेवादारों ने 417 यूनिट व 194 यूनिट प्लाजमा दान किया। अब तक रक्त व प्लाजमा दान करने से 1445 लोगों की जानें बचाई जा चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य विशेषता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ब्लॅड सर्विस द्वारा डोनरों की बुकिंग के लिए एक एप बनाई गई है, जिसमें एक रैड टीम का आॅप्शन है। इस टीम को बनाने का उद्देश्य रक्तदानियों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है।

विंग के सेवादारों को दी बधाई | world blood donor day

इस टीम में कुल 13 टीमें रजिस्टर्ड हैं और रक्तदान करने की संख्या के आधार पर हर टीम को रैंक दिया जाता है। मैडम कैमरून ने सेवादारों को कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की टीम ने फरवरी 2021 से अब तक सभी 13 टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हमें न्यूजीलैंड में वार्षिक 30 हजार यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जिसमें से केवल चार प्रतिशत जनसंख्या रक्त व प्लाजमा दान करने योग्य है। इसीलिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार रक्त की कमी को पूरा करने में अहम योगदान दे रहे हैं जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here