गृह मंत्रालय ने उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी

Udaipur Tailor Murder

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की निर्मम हत्या की घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने बुधवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, ‘गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की निर्मम हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। एनआईए से इस मामले में किसी भी संगठन या इसके अंतरराष्ट्रीय लिंक होने की गहराई से जांच करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मंगलवार शाम ही इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एसओजी) अशोक राठौड़ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here