-टाउन के सेंट्रल पार्क में हुई सांस्कृतिक संध्या के साथ दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह का समापन
-शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 29वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रैली, खेल और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का आयोजन सुबह 6 बजे जंक्शन के शहीद भगतसिंह चौक से टाउन के भारत माता चौक तक किया गया। जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रैली का आयोजन संडे साइकिलिंग क्लब, बार संघ, रोटरी क्लब सिटी, लायंस क्लब सिटी, भारत विकास परिषद, संत निरंकारी सत्संग मंडल, लायंस क्लब डायमंड, यूथ क्लब सोसाइटी इत्यादि सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया गया।
रैली में जिला कलक्टर नथमल डिडेल समेत गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इनके अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट, एनसीसी, राजीव गांधी स्टेडियम से जुड़े हुए खिलाड़ी इत्यादि भी साइकिल रैली में शामिल हुए। साइकिल रैली में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साइकिल रैली में जिला कलक्टर के अलावा पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। साइकिल रैली के बाद सुबह 7 बजे जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में रस्साकशी, वॉलीबॉल व म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया।
खेलों के आयोजन के बाद जिला परिषद कार्यालय परिसर में पौधरोपण
महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया। इसका जिम्मा लायंस क्लब सिटी की महिला विंग ने संभाला। रस्साकशी में संत निरंकारी सत्संग मंडल ने सहभागिता की। रस्साकशी व वॉलीबॉल खेलों में जिला कलक्टर डिडेल के अलावा एसडीएम डॉ. अवि गर्ग व पीआरओ सुरेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लेकर पसीना बहाया। वॉलीबॉल के मैत्री मैच में जिला कलक्टर की अगुवाई वाली टीम विजयी रहे। खेलों के आयोजन के बाद जिला परिषद कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान मौजूद जिला कलक्टर डिडेल के अलावा जिला प्रमुख कविता मेघवाल व आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पौधरोपण किया। तत्पश्चात सुबह 8 बजे जंक्शन स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर संभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को शाम साढ़े 7 बजे टाउन के सेंट्रल पार्क में आयोजित हुए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के बाद सुबह 9.30 बजे जिला मुख्यालय से कालीबंगा के लिए बस रवाना हुई। जिला कलक्टर सहित अधिकारियों ने विश्व प्रसिद्ध कालीबंगा म्यूजियम का भ्रमण किया।
एलईडी मोबाइल वैन पर प्रदर्शित हुई प्रदर्शनी
29वें जिला स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कड़ी में जिले के डेजर्ट रेडर्स क्लब के गुरपिंदर सिंह और हरिसिंह के सहयोग से एलईडी मोबाइल वैन पर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के ड्रोन से लिए गए फोटो व वीडियो का प्रदर्शन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से टाउन के नवनिर्मित सेंट्रल पार्क में मंगलवार शाम 7 बजे से किया गया। गुरपिंदर सिंह और हरि सिंह ने ड्रोन के जरिए इन फोटो और वीडियो को शूट किया। इन्होंने 2 मिनट और 5 मिनट के वीडियो बनाए हैं जिन्हें सांस्कृतिक संध्या में जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से लॉन्च किया गया। साथ ही एलईडी वैन पर सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के वीडियो दिखाए गए।
जीवनशैली में लाएं बदलाव : कलक्टर
साइकिल रैली के समापन मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मीडियाकर्मियोें से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ताकि इस दिन को बेहतर तरीके से मनाया जा सके। जिला कलक्टर डिडेल ने कहा कि जिला स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकालने के पीछे का उद्देश्य है कि आज व्यक्ति की जीवनशैली में तेजी से बदलाव आ रहा है। लोगों की अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कम है। धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल सहित अन्य र्इंधन समाप्ति की ओर है। पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। धरती के तापमान में भी बड़ी तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण के साथ जरूरी है कि लोग साइकिल का उपयोग करें। अगर व्यक्ति अपनी जीवनशैली में थोड़ा सा भी बदलाव करेगा तो र्इंधन की खपत कम होगी और शरीर भी स्वस्थ रहेगा।
पुरस्कृत हुए विजेता
शाम 7.30 बजे से टाउन में नए बने सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम व समापन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें पर्यटन विभाग के सहयोग से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले भर के सभी सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। साथ ही समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जिले के विकास में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।