-
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं का हो रहा बुरा हाल, प्रशासन नहीं कर रहा संभाल : भंगू
भादसों। (सच कहूँ/सुशील कुमार) भारी बारिश होने से सड़कों के आसपास बने खतानां में जमा पानी के कारण दलदल बन चुकी है, जिस कारण सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पीने के लिए इस दलदल में फंस जाते हैं और उनका वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस तरह ही भादसों के पावर ग्रिड के पास एक गाय पानी पीने दौरान दलदल में गिर गई और वहीं फंस गई। जब उस गाय का दलदल में फंसे होने का ब्लॉक भादसों के डेरा श्रद्धालुओं को पता चला तो कुछ डेरा श्रद्धालु तुरंत उस जगह पर पहुंचे।
उन्होंने देखा कि गाय पूरी तरह दलदल में फंसी हुई थी। डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उस गाय को राहगीरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उस बेजुबान का आसरा वैल्फेयर क्लब के प्रधान अमरीक सिंह भंगू और डॉक्टर की सहायता से इलाज करवाया। आसरा वैल्फेयर क्लब के प्रधान अमरीक सिंह भंगू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेसहारा पशुओं के साथ यह हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में लोग इतने स्वार्थी हो चुके हैं कि जब तक गाय दूध दे रही है तब तक वह उसका पालन-पोषण करते हैं और जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं।
उन्होंने कहा कि इन बेसहारा पशुओं का सड़कों पर बहुत ही बुरा हाल है और इन पशुओं से सड़क हादसों में भी विस्तार हो रहा है लेकिन प्रशासन कोई योग्य कदम नहीं उठा रहा। इस मौके ब्लॉक भंगीदास हंस राज, 15 मैंबर कर्मजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, हरजंट सिंह, शहरी भंगीदास रूप चन्द इन्सां, अवतार सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















