अमलोह स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार

अमलोह। (सच कहूँ/अनिल लुटावा) सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल अमलोह में प्रिंसीपल डॉ. अर्चना महाजन के नेतृत्व में छात्राओं औ स्कूल स्टाफ द्वारा तीज का त्यौहार मनाया गया। इस संंबंधी जानकारी देते मीडिया कोआर्डीनेटर धर्म सिंह राईएवाल ने बताया कि इस मौके लड़कियों के विभिन्न तरह के मुकाबले करवाए गए, जिनमें महन्दी, राखी, रंगोली, गिद्धा, लोक गीत, बोलियों के मुकाबले करवाए, जिनमें मिस तीज का खिताब रमनदीप कौर ने जीता। स्टेज सचिव की भूमिका लैक्चरार रंजू बाला ने निभाई। यह मेला बच्चों को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए एक अच्छा प्रयास है। इस मौके अध्यापिका किरन बाला, नन्दिता, सरीता ने लोक गीत गाकर समय बांधा। इस मौके मीनूं, हरमिन्दर कौर, तेजिन्दर कौर, हरप्रीत कौर मनीशा, जगदीप कौर, पूजा सिंगला, परमजीत कौर, रंजना, मीनाक्षी, कल्पना, कुलविन्दर कौर, अमनदीप, सुखजीत कौर, सुखविन्दर कौर, सिंमी और मिड-डे-मील कुक और वर्कर उपस्थित थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here