मुम्बई: 1034 करोड़ का घोटाला, जानें, कैसे जुड़े संजय राउत से तार?

Sanjay Raut

संजय राउत को ईडी ने किया गिरफ्तार

मुम्बई (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को उनके आवास पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत हिरासत मे लिया और देर रात उनको गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय राउत के घर से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए है।

जानें क्या है मामला

दरअसल, यह मामला 2007 से जुड़ा हुआ है। चॉल जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्डिंग का केस है। आरोप है कि इस मामले में 1034 करोड़ के घोटाले के आरोप है। संजय राउत के दोस्त प्रवीण राउत इस मामले के आरोपी है। कंस्ट्रक्शन कंपनी पर चॉल के लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। आपको बता दें कि ये कंपनी संजय राउत की है। पात्रा चॉल में 3 हजार फ्लैट बनाए जाने थे। प्राइवेट बिल्डरों को जमीन बेचने का आरोप है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एक लोन दिया था जो 55 लाख रुपये का था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी पैसे से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा था जिसे ईडी ने जब्त किया। ईडी का कहना है कि इस प्लॉट को खरीदने के लिए भी पैसों की हेराफेरी हुई। वहीं इस मामले में मुम्बई पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ईडी अधिकारियों का दल केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल की (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में आज सुबह सात बजे श्री राउत के घर पहुंचा और उसके बाद से ही उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। बाद में उन्हें ईडी कार्यालय ले जाया गया।

Sanjay Raut

राउत को हिरासत में लेने के विरोध में शिवसेना औरंगाबाद में करेगी प्रदर्शन

धनशोधन के एक मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत को हिरासत में लेने और गिरफ्तार करने को लेकर पार्टी की औरंगाबाद शहर एवं जिला इकाई एक अगस्त को यहां क्रांति चौक पर प्रदर्शन करेगी। शिवसेना का मानना है कि राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने जानबूझकर गिरफ्तार किया है और उसकी गिरफ्तारी से सैनिक बहुत नाराज हैं। इसलिए जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष अम्भादास दानवे ने मान्यता प्राप्त संगठनों के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और शिवसैनिकों से बड़ी संख्या में सोमवार के प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here