गांवों में तेजी से फैल रही ‘लम्पी स्किन’ बीमारी, तीन गायों की मौत

Lumpy Skin

नहीं पहुंचा कोई सरकारी अधिकारी और न ही कोई सरकारी वैटरनरी डॉक्टर

भादसों(सच कहूँ/सुशील कुमार)। गांव लुबाना में गुरदर्शन सिंह के गाय फार्म पर पत्रकारों से बात करते गुरदर्शन सिंह ने कहा कि गायों में लम्पी स्किन डिजीज नामक चमड़ी का रोग लगातार बढ़ता जा रहा है, जो एक चिंता का विषय बन चुका है। गुरदर्शन सिंह ने कहा कि मेरी अब तक तीन मारी जा चुकी हैं, जो लाखों रूपये के मुल्य की थी और मेरी मेरा दूध डेयरी का धंधा भी कमजोर हो गया है। क्योंकि इस बीमारी से गायों का दूध बहुत ही कम हो गया है। दवाई पर भी रोजाना बहुत खर्च हो रहा है। मैंने अपने यहां 30-35 गाय रखी हुई हैं, जिनमें और भी कई गायों को बीमारी ने घेर लिया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी डॉक्टर हमारे पास नहीं पहुंचा औ न ही कोई सरकारी अधिकारी हमारे फार्म हाऊस पर आया है। हम खुद ही इन गायों का चैकअप करवाकर इलाज करवा रहे हैं। गायों में लम्पी स्किन डिजीज नामक बीमारी की पुष्टि करते उन्होंने बताया कि यह बीमारी मच्छरों से बढ़ती है। उन्होंने मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव करने की हिदायत की। उक्त किसान ने बताया कि गायों में इस बीमारी से बुखार हो जाता है। पशुओं को भूख कम लगने लगती है। गुरदर्शन सिंह ने सरकार से इस बीमारी तरफ जल्द ध्यान देने की अपील की। और उन्होंने कहा कि हर गांव में जाकर इन पशुओं का चैकअप किया जाए ताकि इस बीमारी को रोका जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here