लम्पी की रोकथाम के लिए पोस्टर का प्रकाशन

Lumpy Skin

उदयपुर l (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक करने के जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पोस्टर तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किये गए पोस्टर को ग्रामीण इलाकों में वितरण एवं विभिन्न स्थानों पर चस्पा करने हेतु उपलब्ध करवाया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इन पोस्टर्स को पशुपालन विभाग के माध्यम से गाँव-गाँव प्रमुख आवाजाही वाले स्थानों, सरकारी कार्यालयों एवं पशु चिकित्सा केंद्रों सहित अन्य जगहों पर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश एवं लम्पी की रोकथाम हेतु क्या करें एवं क्या न करें की जानकारी दर्शाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here